Renault जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई प्रीमियम SUV Renault Boreal को लॉन्च कर सकती है। इस 7-सीटर SUV को टाटा हैरियर और महिंद्रा XUV700 जैसी गाड़ियों की टक्कर में उतारा जाएगा। Boreal को ब्राजील और तुर्किए में तैयार किया गया है और यह Renault की ग्लोबल रणनीति का अहम हिस्सा है।
0 टिप्पणियाँ