भारत अब अमेरिका जैसे खतरनाक बंकर-बस्टर हथियारों की श्रेणी में शामिल होने जा रहा है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) अग्नि-5 इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के दो नए वर्जन तैयार कर रहा है। ये नए वर्जन 7500 किलोग्राम वजनी बंकर-बस्टर वॉरहेड ले जाने में सक्षम होंगे, जो जमीन में करीब 100 मीटर की गहराई तक घुसकर दुश्मन के कंक्रीट और चट्टानों से बने ठिकानों को पलभर में तबाह कर सकते हैं।
अब तक अग्नि-5 की रेंज 5000 किलोमीटर तक सीमित थी और यह न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने में सक्षम थी। लेकिन नए वर्जन की रेंज अधिक होगी और यह मैक 8 से मैक 20 की हाइपरसोनिक स्पीड से अपने लक्ष्य तक पहुंचेगी। यह मिसाइल दुश्मन के रडार सिस्टम, कमांड सेंटर और अंडरग्राउंड बंकरों को एक झटके में खत्म करने की ताकत रखेगी।
हाल ही में अमेरिका ने ईरान पर बंकर-बस्टर बम का इस्तेमाल किया था, जिससे भारत ने प्रेरणा ली है। इज़राइल-ईरान-अमेरिका संघर्ष से सबक लेकर भारत भी भविष्य के लिए ऐसी घातक मिसाइल टेक्नोलॉजी विकसित कर रहा है, जिससे दुश्मन की किसी भी रणनीति का जवाब दिया जा सके।
0 टिप्पणियाँ