भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी आज, 7 जुलाई 2025 को 44 वर्ष के हो गए। उन्होंने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के साथियों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। बीसीसीआई ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी... हैप्पी बर्थडे एमएस धोनी!”
शांत नेतृत्व और ट्रॉफियों की बारिश
धोनी ने 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा। वह दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने ICC की तीनों ट्रॉफियां जीतीं। टेस्ट में भी उनकी कप्तानी में भारत ने 18 महीनों तक नंबर 1 रैंकिंग बनाए रखी।
प्रेरणादायक यात्रा और फिनिशर की पहचान
रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी से क्रिकेट के 'ट्रॉफी कलेक्टर' बनने तक धोनी की कहानी हर युवा के लिए प्रेरणा है। उन्होंने 2004 में डेब्यू किया और एक पावर हिटर से विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फिनिशर बने।
अभी भी हैं ‘थाला’
चेन्नई सुपर किंग्स में 'थाला' के नाम से लोकप्रिय धोनी आज भी आईपीएल में सक्रिय हैं और अपने अनुभव से युवाओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ