पीटर मूर ने 34 की उम्र में कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, दो देशों के लिए खेला क्रिकेट


 अचानक लिया संन्यास

आयरलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पीटर मूर ने 34 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कुल 85 इंटरनेशनल मैच खेले और अपने करियर में दो अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व किया।

किस देश से किया था डेब्यू?
पीटर मूर का जन्म 2 फरवरी 1991 को हरारे, ज़िम्बाब्वे में हुआ था। उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 26 नवंबर 2014 को ज़िम्बाब्वे के लिए बांग्लादेश के खिलाफ किया। इसके बाद वह टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में भी ज़िम्बाब्वे के लिए खेले और 2019 में उपकप्तान भी बनाए गए।

आयरलैंड के लिए भी खेले टेस्ट
आयरिश पासपोर्ट मिलने के बाद मूर ने 2023 में आयरलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने केवल टेस्ट फॉर्मेट में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया। उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच 10 फरवरी 2025 को ज़िम्बाब्वे के ही खिलाफ हुआ – उसी टीम के खिलाफ जिससे उन्होंने करियर की शुरुआत की थी।

करियर आँकड़े

  • टेस्ट: 15 मैच, 734 रन

  • वनडे: 49 मैच, 827 रन

  • T20I: 21 मैच, 364 रन
    उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए, लेकिन शतक नहीं बना पाए।

पीटर मूर का करियर विविधताओं से भरा रहा, जिसमें उन्होंने दो देशों के लिए क्रिकेट खेलकर एक अलग पहचान बनाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ