क्यों बजाते हैं शिव मंदिर में 3 बार ताली?


क्या आपने कभी सोचा है…शिव मंदिर में प्रवेश करते समय तीन बार ताली क्यों बजाई जाती है? ये सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक गूढ़ आध्यात्मिक संकेत है. पहली ताली ब्रह्मा को, दूसरी विष्णु को और तीसरी ताली स्वयं महादेव को समर्पित होती है. यह त्रिदेवों का आह्वान है, तीनों लोकों और त्रिगुणों की वंदना है.

ताली की ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, मंदिर में एक पवित्र कंपन उत्पन्न होता है, जो वातावरण को शुद्ध करता है और मन को शांत.

पहली ताली- पृथ्वी और जल तत्व को जागृत करती है.
दूसरी ताली- अग्नि और वायु तत्व को सक्रिय करती है.
तीसरी ताली- आकाश तत्व को जागृत करती है और ध्यान भगवान शिव में केंद्रित होता है.

कहते हैं, भगवान शिव सदा समाधि में लीन रहते हैं, ये तीन तालियां उन्हें जगाने का, उनकी कृपा पाने का संकेत हैं, तो अगली बार जब आप शिव मंदिर जाएं… श्रद्धा के साथ तीन बार ताली बजाएं. ये सिर्फ आवाज नहीं है, ये शिव से जुड़ने की आध्यात्मिक सीढ़ी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ