अब सिर्फ 2 घंटे के हॉस्पिटलाइजेशन पर भी मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम, रात भर ठहरने की शर्त खत्म


 मेडिकल टेक्नोलॉजी में हो रहे तेजी से बदलाव के साथ अब हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां भी अपनी पॉलिसियों को अपडेट कर रही हैं। पहले जहां इंश्योरेंस क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती रहना जरूरी था, वहीं अब कई कंपनियां सिर्फ 2 घंटे के हॉस्पिटलाइजेशन पर भी क्लेम देने लगी हैं।

मेडिकल तकनीक से बदला इलाज का तरीका
अब मोतियाबिंद ऑपरेशन, कीमोथेरेपी या एंजियोग्राफी जैसे कई इलाज कुछ ही घंटों में संभव हो गए हैं। पहले इन प्रक्रियाओं के लिए रात भर अस्पताल में रुकना पड़ता था, लेकिन अब तकनीकी उन्नति ने यह आवश्यकता समाप्त कर दी है। इसे देखते हुए कंपनियां इस नई सुविधा को शामिल कर रही हैं ताकि सिर्फ रात में भर्ती न होने के कारण किसी का क्लेम रिजेक्ट न हो।

कौन-कौन सी कंपनियां दे रही हैं यह सुविधा?

  • ICICI लोम्बार्ड Elevate Plan: ₹9,195 सालाना प्रीमियम पर ₹10 लाख का कवरेज (30 वर्षीय नॉन-स्मोकर के लिए)।

  • Care Supreme Plan: सालाना प्रीमियम ₹12,790 से शुरू।

  • Niva Bupa Health ReAssure: ₹14,199 सालाना प्रीमियम से शुरू।

यह सुविधा मेडिकल बदलावों के अनुसार पॉलिसी होल्डर्स को बेहतर और स्मार्ट कवरेज देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ