संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रहा है, जिसमें केंद्र सरकार आठ नए विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है। इनमें मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने से संबंधित विधेयक भी शामिल है। गौरतलब है कि मणिपुर में 13 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था, जिसकी अवधि 13 अगस्त तक है। सरकार इसे आगे बढ़ाने की योजना बना रही है।
ये विधेयक हो सकते हैं पेश
सरकार जो विधेयक लोकसभा में पेश कर सकती है, उनमें शामिल हैं:
-
मणिपुर वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025
-
जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक 2025
-
भारतीय संस्थान प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2025
-
कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2025
-
भू-विरासत स्थल एवं भू-अवशेष (संरक्षण) विधेयक 2025
-
खान एवं खान (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक 2025
-
राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025
-
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक 2025
बजट सत्र की उत्पादकता पर नजर
अप्रैल में समाप्त बजट सत्र में लोकसभा की उत्पादकता 18% और राज्यसभा की 119% रही। कुल 16 विधेयक पारित किए गए, जिनमें वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 भी शामिल था। हालांकि सत्र के दौरान विपक्ष के भारी हंगामे भी देखने को मिले।
0 टिप्पणियाँ