धर्म, आस्था और परंपरा से भरे अगस्त 2025 के महीने में आपका स्वागत है. ये महीना केवल हरियाली का नहीं बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक पर्वों का संगम भी है.
अगस्त की शुरुआत 1 तारीख को मासिक दुर्गाष्टमी से होती है.
4 अगस्त को है सावन का चौथा सोमवार, साथ ही पुत्रदा एकादशी, जो संतान सुख की कामना करने वालों के लिए बेहद फलदायी मानी जाती है.
9 अगस्त को भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन है.
और इसी दिन है नारली पूर्णिमा, जब समुद्र के देवता वरुण की पूजा होती है.
16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी है. रात 12 बजे श्रीकृष्ण का भव्य जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसके बाद 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की धूम रहेगी. 10 दिनों तक गणपति बप्पा का वास रहेगा.
26 अगस्त को हरतालिका तीज और 28 को ऋषि पंचमी, वहीं महीने का समापन होगा 31 अगस्त को राधा अष्टमी और महालक्ष्मी व्रत से. तो इस पावन महीने में व्रत, भक्ति और श्रद्धा से अपने जीवन को सकारात्मकता से परिपूर्ण करें.
0 टिप्पणियाँ