हॉकी एशिया कप 2025: भारत भेजने से पहले पाकिस्तान करेगा सुरक्षा समीक्षा, राणा मशूद का विवादित बयान


 पाकिस्तान ने एक बार फिर एशिया कप हॉकी से पहले नया विवाद खड़ा कर दिया है। प्रधानमंत्री युवा विकास एवं खेल कार्यक्रम के अध्यक्ष राणा मशूद ने कहा है कि पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत तभी भेजी जाएगी जब भारत में सुरक्षा स्थिति से सरकार पूरी तरह संतुष्ट होगी। उन्होंने कहा कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानियों के लिए भारत यात्रा सुरक्षित नहीं मानी जा रही।

राणा मशूद ने बयान दिया कि भारत में खिलाड़ियों को कोई खतरा दिखा तो टीम को भेजा ही नहीं जाएगा। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने भी इस विषय पर संबंधित मंत्रालयों से सलाह और अनुमति मांगी है। PHF महासचिव राणा मुजाहिद ने कहा कि अतीत में पाकिस्तान ने भारत में टूर्नामेंट खेले हैं, लेकिन मौजूदा हालात अलग हैं और सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को मिल रही धमकियों की निगरानी की जा रही है।

वहीं भारत के खेल मंत्रालय ने साफ किया कि वह किसी बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान को रोकने के पक्ष में नहीं है। हॉकी एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में होना है, जो 2026 वर्ल्ड कप का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ