ग्रैंड शतरंज टूर 2025: विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने फिर दी मैग्नस कार्लसन को मात, टूर्नामेंट में टॉप पर पहुंचे


 भारतीय ग्रैंडमास्टर और विश्व शतरंज चैंपियन डी. गुकेश ने ग्रैंड शतरंज टूर रैपिड 2025 के जागरेब चरण में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को छठे दौर में हराकर सनसनी मचा दी। उन्होंने यह मुकाबला काले मोहरों से खेलते हुए जीता और अब 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं।

गुकेश ने पहले दिन तीन में से दो मुकाबले जीते थे। उन्होंने चौथे और पांचवें राउंड में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिका के फैबियानो कारूआना जैसे दिग्गजों को मात दी। यह कार्लसन के खिलाफ उनकी लगातार दूसरी जीत है—पिछले महीने उन्होंने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में भी कार्लसन को हराया था।

हालांकि, गुकेश का अभियान पोलैंड के डूडा के खिलाफ पहले मुकाबले में हार से शुरू हुआ था, जहां उन्हें 59 चालों में पराजय का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी करते हुए फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और भारत के आर. प्रज्ञानंद को शिकस्त दी।

गुकेश की यह लय दर्शाती है कि वह न केवल विश्व चैंपियन बने हैं, बल्कि लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर शीर्ष पर टिके रहने को भी तैयार हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ