इतिहास की सबसे बड़ी डेटा लीक घटना
भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में 16 अरब से ज्यादा पासवर्ड लीक हो चुके हैं। यह अब तक की सबसे गंभीर साइबर घटनाओं में से एक है, जिसका असर भारत समेत दुनियाभर के Apple, Google, Facebook, Telegram, GitHub और VPN यूज़र्स पर पड़ सकता है।
डेटा लीक के स्रोत और खतरनाक असर
CERT-In के अनुसार ये पासवर्ड 30 से अधिक डेटा डंप्स और इंफो-स्टीलर मालवेयर के ज़रिए लीक हुए हैं। लीक में केवल पासवर्ड ही नहीं बल्कि यूज़रनेम, सेशन कुकीज़ और ऑथेंटिकेशन टोकन भी शामिल हैं। इससे चार बड़े साइबर खतरों की आशंका है—क्रेडेंशियल स्टफिंग, फिशिंग, अकाउंट टेकओवर और रैंसमवेयर अटैक।
CERT-In की सुरक्षा सलाह
सुरक्षित रहने के लिए CERT-In ने तुरंत पासवर्ड बदलने, मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) ऑन करने और पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करने की सलाह दी है। साथ ही, फिशिंग ईमेल से सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
डिजिटल सुरक्षा में कोताही न बरतें
चाहे कोई संदिग्ध गतिविधि दिखी हो या नहीं, अब सभी इंटरनेट यूज़र्स को अपनी डिजिटल सुरक्षा को मज़बूत करना जरूरी है।
0 टिप्पणियाँ