YouTube Partner Program में बड़ा बदलाव
YouTube 15 जुलाई 2025 से अपनी मॉनेटाइजेशन पॉलिसी (YouTube Partner Program - YPP) में अहम बदलाव करने जा रहा है। अब केवल 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम या 90 दिनों में 1 करोड़ शॉर्ट्स व्यूज होना पर्याप्त नहीं होगा—आपका कंटेंट प्रामाणिक और यूनिक भी होना चाहिए।
AI और रिपिटेटिव कंटेंट पर सख्ती
जो क्रिएटर्स AI की मदद से बड़ी मात्रा में दोहराव वाला या कम गुणवत्ता वाला कंटेंट बना रहे हैं—जैसे सिर्फ वॉइसओवर जोड़कर वीडियो अपलोड करना—उनकी विज्ञापन आय घटाई जाएगी या मोनेटाइजेशन पूरी तरह से बंद किया जा सकता है।
इस बदलाव की वजह
YouTube पर तेजी से बढ़ रहे AI जनरेटेड और स्पैम कंटेंट को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। कंपनी के अनुसार, इससे ओरिजिनल और मेहनत से तैयार किए गए कंटेंट को बढ़ावा मिलेगा और प्लेटफॉर्म की गुणवत्ता बनी रहेगी।
YouTube की आधिकारिक प्रतिक्रिया
YouTube ने कहा, “यह एक छोटा लेकिन जरूरी अपडेट है, ताकि क्रिएटिविटी और मेहनत को पहचान मिल सके और असली क्रिएटर्स को फायदा हो।”
नतीजा
अब सफलता सिर्फ शॉर्टकट से नहीं, बल्कि रचनात्मकता और गुणवत्ता से ही मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ