शिवाजी महाराज के 12 किले बने यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट, राज ठाकरे ने दी सरकार को सख्त सलाह


 छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 ऐतिहासिक किलों को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला है, जिसमें 11 किले महाराष्ट्र में और एक जिन्जी किला तमिलनाडु में स्थित है। यह महाराष्ट्र के लिए गर्व का विषय है।

राज ठाकरे की प्रतिक्रिया और सलाह
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने इस उपलब्धि को “गर्व का क्षण” बताते हुए राज्य सरकार से किलों के संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह दुनिया को यह दिखाने का मौका है कि शिवाजी महाराज का स्वराज्य केवल भू-भाग नहीं, बल्कि एक समृद्ध विचार था।

संरक्षण पर ज़ोर और विपक्ष पर निशाना
राज ठाकरे ने सरकार को सलाह दी कि अंतरराष्ट्रीय फंड के अलावा राज्य को भी अतिरिक्त राशि देनी चाहिए। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर इन किलों की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि विदेशी पर्यटक इनकी भव्यता से वंचित रह गए। उन्होंने चेताया कि यदि यूनेस्को के मानकों का पालन नहीं हुआ तो यह दर्जा वापस भी लिया जा सकता है।

अवैध निर्माण हटाने की मांग
राज ठाकरे ने साफ किया कि सिर्फ जश्न मनाना काफी नहीं, बल्कि अवैध निर्माणों को हटाने जैसे कड़े कदम भी उठाने होंगे। अंत में उन्होंने मराठी जनता को बधाई दी और शिवाजी महाराज की गौरवगाथा को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिलने पर संतोष व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ