सावन को एक नहीं बल्कि 10 नामों से जानते हैं, जानना चाहेंगे आप?


भगवान शिव को समर्पित सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन के और भी नाम हैं- 
1. श्रावण जिसे हम सावन कहते हैं- सबसे प्रचलित नाम...चंद्रमा के श्रवण नक्षत्र में होने के कारण इसे श्रावण मास कहा गया.
2. मधुमास- बारिश, हरियाली और प्रकृति की मिठास से भरा महीना इसलिए मधुमास.
3. हरिमास-शिव ही नहीं, यह भगवान विष्णु का भी प्रिय मास है. हरि शयन की परंपरा जुड़ी है इससे.

4. कांवड़मास- गंगाजल लाने वाले भोले के भक्तों से सजी होती हैं सड़कें, इसे कहते हैं कांवड़मास. 

5. वरुणमास- बारिश के देवता वरुण की पूजा होती है इस महीने, इसलिए नाम पड़ा वरुणमास.
6. झूलनमास- राधा-कृष्ण के झूला उत्सव से जुड़ा है ये नाम झूलनमास.
7. बरखामास-सावन यानी बारिश, बादल, बरखा, इसलिए कहते हैं बरखामास.
8. नीलकंठ मास- शिव ने जब विष पिया, तब उनका कंठ नीला हुआ, यही बना नीलकंठ मास.
9. शिवमास-श्रावण मास है शिवजी का विशेष समय... इसलिए कहा जाता है शिवमास.
10. श्रवणोत्सव- त्योहारों की भरमार, नागपंचमी, तीज, रक्षाबंधन.यही तो है श्रवणोत्सव. 
तो अगली बार जब सावन कहें तो याद रखें, ये सिर्फ एक नाम नहीं, आस्था, प्रकृति और भक्ति का उत्सव है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ