स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। सुपर लीग में शामिल 23 शहरों में इंदौर पहले पायदान पर रहा, जबकि सूरत और नवी मुंबई क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह सफलता जनभागीदारी, सफाई मित्रों, अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है।
इंदौर बना स्वच्छता का मार्गदर्शक
महापौर के अनुसार, इंदौर अब देश के अन्य शहरों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएगा। जीरो वेस्ट वार्ड, सेल्फ सस्टेनेबल जोन और ऑन डिमांड कचरा कलेक्शन जैसे इनिशिएटिव ने शहर को आगे रखा है। निगम अब कचरे से उपयोगी वस्तुएं बनाने और रिड्यूस-रियूस-रिसायकल से रिप्रोड्यूस की दिशा में काम कर रहा है।
वाराणसी में भी इंदौर का मॉडल लागू होगा
इंदौर, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी स्वच्छता अभियान में सहयोग करेगा।
नई पहल और तकनीक का उपयोग
इंदौर ने ट्रीटेड वॉटर बेचकर राजस्व अर्जन शुरू किया है। एशिया का सबसे बड़ा बायो CNG प्लांट भी यहीं है।
2017 से बना सिरमौर
इंदौर 2017 से स्वच्छता रैंकिंग में पहले स्थान पर है और अब यह देश में 'वेस्ट टू वेल्थ' का सबसे बड़ा उदाहरण बन चुका है।
0 टिप्पणियाँ