Telangana: सिगाची फार्मा कंपनी में विस्फोट, 12 की मौत, 34 लोग घायल; पीएम मोदी ने किया आर्थिक मदद का एलान


तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पासमैलारम फेज-1 इलाके में सोमवार सुबह एक फार्मा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए। हादसा सिगाची फार्मा कंपनी की इकाई में सुबह 8:15 से 9:35 बजे के बीच हुआ। घटना के बाद 10 से अधिक दमकल गाड़ियां और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

IG वी. सत्यनारायण ने बताया कि फैक्ट्री में रासायनिक प्रक्रिया के दौरान विस्फोट हुआ। कई श्रमिकों के मलबे में फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने के प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं। घायल कर्मचारियों को पास के चंदा नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को PMNRF से ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को हरसंभव मदद और सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।

सिगाची इंडस्ट्रीज फार्मास्युटिकल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है, जो एपीआई, इंटरमीडिएट्स और ओएंडएम सेवाएं प्रदान करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ