1 जुलाई 2025 से देशभर में कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और दिनचर्या पर पड़ेगा। रेलवे टिकट के किराए में वृद्धि की जा रही है, जहां एसी क्लास में 2 पैसे और नॉन-एसी क्लास में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया जाएगा। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब आधार से लिंक आईआरसीटीसी अकाउंट और ओटीपी प्रमाणीकरण जरूरी होगा।
पैन कार्ड के नियमों में बदलाव के तहत अब नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार अनिवार्य होगा। वहीं, क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान अब भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए करना अनिवार्य होगा। आईसीआईसीआई बैंक ने अन्य बैंकों के एटीएम से निकासी पर अतिरिक्त शुल्क लागू किया है, जबकि एचडीएफसी बैंक ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट ट्रांसफर पर 1% अतिरिक्त शुल्क वसूलेगा।
दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर फ्यूल प्रतिबंध लागू होगा। जीएसटी रिटर्न (GSTR-3B) अब स्वचालित और संशोधन रहित हो जाएगा। इसके अलावा, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव संभव है, जिससे रसोई खर्च पर असर पड़ सकता है।
0 टिप्पणियाँ