बिहार ने भारत में पहली बार मोबाइल ऐप के माध्यम से ई-वोटिंग शुरू कर ऐतिहासिक पहल की है। यह सुविधा फिलहाल पटना, रोहतास और पूर्वी चंपारण की छह नगर परिषदों में नगर निगम चुनावों के लिए लागू की गई है। इस प्रणाली को खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं और प्रवासी मतदाताओं की सुविधा के लिए विकसित किया गया है।
ई-वोटिंग प्रणाली ब्लॉकचेन और फेस रिकग्निशन तकनीक पर आधारित है, जिससे यह सुरक्षित, पारदर्शी और हैक-प्रूफ बनती है। मतदाता e-SECBHR ऐप (या वेबसाइट) के माध्यम से वोट डाल सकते हैं। एक मोबाइल नंबर से अधिकतम दो मतदाता लॉग इन कर सकते हैं और वोटिंग से पहले फेस स्कैन और मतदाता पहचान पत्र से क्रॉस-वेरिफिकेशन अनिवार्य है।
मतदान के दिन ई-वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, जबकि पारंपरिक मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा।
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार में कम इंटरनेट पहुंच और डिजिटल साक्षरता के अभाव में यह तकनीक फिलहाल सभी के लिए व्यावहारिक नहीं है। फिर भी यह प्रयास लोकतंत्र में तकनीकी समावेशन की दिशा में एक साहसिक कदम है।
0 टिप्पणियाँ