BSNL 5G : देश की पहली SIM-लेस 5G सेवा शुरू जानें प्लान और फायदे


 भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हैदराबाद के अमीरपेट एक्सचेंज से अपनी नवीनतम सेवा क्वांटम 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (Q-5G FWA) की सॉफ्ट लॉन्चिंग की है। यह सेवा विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए विकसित की गई है, जहां फाइबर कनेक्टिविटी सीमित है, जैसे टियर-2 और टियर-3 शहर।

Q-5G की खासियत इसकी सिम-लेस तकनीक है, जो बिना भौतिक सिम कार्ड के इंटरनेट उपलब्ध कराती है। यह भारत की पहली प्रोडक्शन-लेवल सिम-लेस 5G सेवा है। पूरी सेवा स्वदेशी रूप से विकसित की गई है, जिससे यह 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में एक अहम कदम है। अमीरपेट में परीक्षण के दौरान इस सेवा से 980 Mbps डाउनलोड और 140 Mbps अपलोड स्पीड दर्ज की गई।

बीएसएनएल के प्लान्स की शुरुआत ₹999 (100 Mbps) और ₹1,499 (300 Mbps) से होती है। सेवा प्लग-एंड-प्ले गेटवे के ज़रिए बिना फाइबर के इंस्टॉल की जा सकती है। छत पर लगाए गए CPE डिवाइस के जरिए यह सेवा घरों तक पहुंचेगी।

सितंबर 2025 तक यह सेवा छह शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जाएगी। यह बीएसएनएल की एक क्रांतिकारी पहल है, जो निजी कंपनियों के लिए चुनौती और ग्राहकों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ