ट्रंप बनाम मस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी कड़ी चेतावनी, कहा- 'बंद करनी पड़ेगी दुकान'

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच एक बार फिर टकराव सामने आया है। ट्रंप ने मस्क पर तीखा हमला करते हुए उन पर सरकारी सब्सिडी का अनुचित लाभ उठाने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा कि एलन मस्क को अब तक किसी भी व्यक्ति की तुलना में सबसे अधिक सरकारी सहायता मिली है।

ट्रंप ने कहा, “अगर सरकारी सब्सिडी और फंडिंग बंद कर दी जाए, तो एलन मस्क को अपनी कंपनियां बंद करनी पड़ेंगी और उन्हें साउथ अफ्रीका लौटना होगा। न तो रॉकेट उड़ेंगे, न सैटेलाइट बनेंगे और न ही इलेक्ट्रिक कारें बनेंगी। इससे अमेरिका को भारी बचत होगी।”

इसके अलावा ट्रंप ने टेस्ला की एक टीम 'DOGE' का भी जिक्र किया और कहा कि मस्क की सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सिडी की गंभीर जांच होनी चाहिए। यह विवाद ऐसे समय पर गहराया है जब मस्क की कंपनियां अंतरिक्ष, ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बनी हुई हैं और अमेरिकी सरकार के कई अहम प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ