Russia Cancer Vaccine: रूस ने खोजा कैंसर का इलाज,अब पूरे विश्‍व को मिलेगी निशुल्क वैक्सीन !

Russia Cancer Vaccine: रूस ने दावा किया है कि उसने कैंसर की वैक्सीन बना लिया है | रूस के दावे अगर सही होते हैं तो ये पूरी दुनिया के लिए राहत भरी खबर होगी |

Russia Cancer Vaccine

आज पूरी दुनिया कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से परेशान है | ऐसे में रूस ने एक ऐसा दावा किया है जो पूरी दुनिया के लिए राहत की खबर है | रूस ने कहा कि उसने एक कैंसर वैक्सीन बना ली है जो सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध (Russia will Distribute New Cancer Vaccine for Free) होगी |

सोमवार (16 दिसंबर) को रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि उसने कैंसर के खिलाफ एक टीका (russian free cancer vaccine news) विकसित किया है जिसे 2025 की शुरुआत से रूस के कैंसर रोगियों को मुफ्त में लगाया जाएगा |

रूसी राज्य के स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने रूसी रेडियो चैनल पर इस वैक्सीन को लेकर जानकारी दी |

Russia Develops Cancer Vaccine

मॉस्को में गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक, अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने पहले टीएएसएस को बताया था कि टीका ट्यूमर के विकास को रोक सकता है और कैंसर को फैलने से रोक सकता है |

यह टीका स्पष्ट रूप से आम जनता को कैंसर से बचाव के लिए दिए जाने के बजाय कैंसर रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा | ये टीका हर तरह के कैंसर रोगी (Free Cancer Vaccine) को दिया जा सकता है |

read more : Suchir Balaji Death: ओपनएआई की पोल खोलने वाले शख्स ने की आत्महत्या !

Russia Develops Cancer Vaccine

रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय समेत रूसी राष्ट्रीय चिकित्सा अनुसंधान रेडियोलॉजिकल केंद्र और गामालेया राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र ने घोषणा की पुष्टि की और स्पष्ट किया कि टीका कैसे काम करता है |

Russian Cancer Vaccine

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि टीका किस कैंसर (Cancer Vaccine) का इलाज करेगा, यह कितना प्रभावी है या यहां तक कि टीके को क्या कहा जाएगा | यह वैज्ञानिक रूप से संभव है कि कैंसर को लक्षित करने के लिए किसी प्रकार का टीका विकसित किया गया हो | अन्य देश भी फिलहाल कुछ इसी तरह का विकास करने पर काम कर रहे हैं |

Russian Cancer Vaccine

साल 2023 में यू.के. सरकार ने व्यक्तिगत कैंसर उपचार विकसित करने के लिए एक जर्मन जैव प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया |

cancer vaccine

इसके अलावा फार्मास्युटिकल कंपनियां मॉडर्ना और मर्क एंड कंपनी वर्तमान में त्वचा कैंसर के टीके पर काम कर रही हैं | बाज़ार में पहले से ही ऐसे टीके मौजूद हैं, जिनका लक्ष्य कैंसर को रोकना है, जैसे कि ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के खिलाफ टीके, जो सर्वाइकल कैंसर को रोकने में मदद करते हैं |

Read More : One Nation One Election: क्या है वन नेशन वन इलेक्शन बिल और यह बिल कैसे तैयार हुआ !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top