पाकिस्तान में फिर हुई बिजली गुल, कराची का 40 फीसदी से ज्यादा हिस्सा अंधेरे में..

0

Pakistan Power Outage: पाकिस्तान के कराची शहर में एक बार फिर से बिजली संकट के पैदा होने की खबर सामने आ रही है. बताया गया कि कराची के 40 फीसदी से बड़े हिस्से में बिजली कट गई है.

Pakistan Power Outage: पाकिस्तान के कराची शहर में एक बार फिर से बिजली संकट की गंभीर समस्या सामने आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कराची के 40 फीसदी से बड़े हिस्से में बिजली कट गई है. वहां एक हाई टेंशन ट्रांसमिशन केबल में आई तकनीकी खराबी को बिजली गुल होने की वजह बताया जा रहा है. इससे पहले जनवरी में भी राष्ट्रीय ग्रिड में फ्रीक्वेंसी में उतार-चढ़ाव के कारण पाकिस्तान में गंभीर बिजली कटौती हुई थी, जिससे पूरे पाकिस्तान के 90 फीसदी हिस्से में अंधकार हो गया था. इसके बाद पाकिस्तान में आम जनता द्वारा काफी प्रदर्शन भी देखने को मिला था. इस तरह पाकिस्तान में इस साल बिजली सप्लाई के ठप होने की यह दूसरी घटना है. एआरवाई न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कराची के कई इलाकों में हाई टेंशन (high tension) ट्रांसमिशन केबल में आई तकनीकी खराबी के कारण बिजली गुल हुई है. मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हाई टेंशन (HT) ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिप होने के कारण कराची का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा पूरी तरह से अंधेरे में डूब गया है. इसके कारण कई ग्रिड स्टेशन ट्रिप कर गए थे. इससे पहले जनवरी में भी नेशनल ग्रिड की फ्रीक्वेंसी में उतार-चढ़ाव के कारण पाकिस्तान में गंभीर बिजली संकट (power breakdown) के कारण कराची (Karachi) अंधेरे में डूब गया था.

Read also: China visa: 3 साल बाद चीन 15 मार्च से शुरू कर रहा है विदेशियों को वीजा देने का कार्यक्रम..

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed