
डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ द उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश जूडो सिलेक्शन ट्रायल डॉ. शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी, लखनऊ में आयोजित किया गया। इस ट्रायल में लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और आगरा के 50 बधिर खिलाड़ी (लड़के और लड़कियों) उपस्थित रहे। प्रतियोगिता सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित की गई। चयनित खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश जूडो टीम में शामिल किया जाएगा।

यह टीम आगामी 20 से 22 जून 2025 तक कानपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने वाली 27वीं नेशनल डेफ सीनियर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप तथा 10वीं नेशनल डेफ सब-जूनियर एवं जूनियर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी।
हमें पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ द डेफ के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री सौरभ श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, गौरव अवस्थी (कोच) तथा अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।