भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 4 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को एक-एक विकेट ले लिए तरसा दिया था. अब शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक से कंगारू टीम को उसी के अंदाज में जवाब दिया है.
बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और उन्होंने टीम इंडिया को खूब छकाया. पहली पारी में कंगारू टीम की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी हुई. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने टीम इंडिया को एक विकेट के लिए तरसा दिया था. लेकिन अब टीम इंडिया के सलामी बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) भी ईंट का जवाब पत्थर से दे रहे हैं.
उस्मान ख्वाजा ने 180 रन की विशाल पारी खेली तो वहीं, कैमरन ग्रीन ने भी शानदार शतक लगा दिया. इन पारियों की बदौलत कंगारू टीम ने पहली पारी में 480 रन बना दिए. टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी. खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया था. पिछले टेस्ट में युवा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके लेकिन आखिरी और अहम टेस्ट में उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की. सीमित ओवरों में इस खिलाड़ी ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड की जमकर धुनाई की.
जड़ा टेस्ट करियर का दूसरा शतक
शुभमन गिल ने पिछले साल ही दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. उसके बाद 23 वर्षीय शुभमन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. शुभमन गिल ने 128 रन बनाए. उन्हें नाथन लियान ने पगबाधा आउट किया। इस खिलाड़ी ने 3 महीने में तीनों फॉर्मेट में शतकीय पारियां खेल दी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. अब शुभमन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भी रिमांड पर लिया और टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोक दिया. इस युवा खिलाड़ी के सामने ऑस्ट्रेलिया की नाथन लायन से लेकर मिचेल स्टार्क तक सारी ताकतें फेल नजर आईं.
Read also: Health related news बीमारियों का रामबाण इलाज है, करी पत्ता तो कर लीजिए आज शामिल