News jungal desk : चार राज्यों में से भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान) में कमाल कर दिखाया है । मध्य प्रदेश में जहां फिर से भाजपा B J P की सरकार बनी, वहीं राजस्थान व छत्तीसगढ़ में जनता ने हाथ का साथछोड़ दिया । यहां भी कमल ने कमाल कर दिया। वहीं इन राज्यों में कमल खिलाने की अपील करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। उन्होंने इन राज्यों में 57 रैलियां व रोड शो किया।
मध्य प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ ने की अपील
मध्य प्रदेश में विकास की बदौलत भाजपा सरकार की फिर से वापसी हो गई है । यहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार दिन में 16 रैली की और 29 प्रत्याशियों के लिए कमल खिलाने का अनुरोध किया था। रविवार को जब चुनाव परिणाम आया तो 22 सीटों पर कमल खिला। आज शाम तक मध्य प्रदेश में सीएम के चेहरे की पहचान हो जायेगी । कौन बनेगा सीएम पता चल जायेगा ।
यह भी पढ़े : Supreme Court : 370 पर सुप्रीम कोर्ट का ‘आदेश’, केंद्र सरकार का फैसला वैध