CM योगी आदित्यनाथ का हमला, कहा- लोकतंत्र पर सवाल उठाकर स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं कुछ लोग

PM Narendra Modi in Varanasi: ‘मोदी सरनेम’ पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस राहुल गांधी को 2 वर्ष की सजा के ऐलान के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखा कटाक्ष किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग देश की संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करके अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा विदेश में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाया जाता हैं.

‘मोदी सरनेम‘ को लेकर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 2 वर्षोंं की सजा के ऐलान के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखा कटाक्ष किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग देश की संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करके अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विदेश में भारत के लोकतंत्र पर भी सवाल उठाया जाता हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग काशी के माध्यम से आध्यात्मिक और संस्कृतक विरासत लेकर पूरी दुनिया में पहुंचे, इसके लिए आज भी काम कर रहे हैं. 9 सालों में अकेले काशी के अंदर ही 35 हजार करोड़ की योजना या तो पूरी हो चुकी है या चल रही है। दुनिया के अंदर काशी आज एक नयी पहचान बना रहा है. भारत की विरासत पर पूरी दुनिया गौरव की अनुभूति करती है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो देश के बाहर जायेंगे तो भारत के लोकतंत्र को कटघरे में खड़ा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि EVM के माध्यम से 2004 और 2009 में सत्ता में आने का मौका मिला था, आज उसी EVM को ही कटघरे में खड़ा करते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कुछ लोग और कुछ पार्टियां देश की संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करके अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं. इन लोगों ने देश और जाति के नाम पर विभाजित करने का काम किया. इतना ही नहीं इन लोगों ने नक्सलवाद और आतंकवाद को भी खूब बढ़ावा दिया.

Read also: नशामुक्ति की आड़ में खेला आतंक का खेल, कैसे ISI के हाथ की कठपुतली बना अमृतपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *