उत्तर भारत के अधिकांश जगहों पर इन दिनों गर्मी का कहर बरप रहा है। हालांकि आज दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर बारिश का अनुमान है।
News Jungal Desk : इन दिनों देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। और वहीं कई जगहों पर तो पिछले कई दिनों हीट वेव की स्थिति बनी हुई है। तापमान का पारा उछाल पर है। और कई जगहों पर तापमान सामान्य से अधिक है। दिल्ली-एनसीआर में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से पारा लगातार सामान्य से ऊपर बना हुआ है। और इसमें कुछ राहत के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर तेज हवा के साथ छिपपुट बारिश हो सकती है ।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 से 18 मई तक राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं के कारण राजस्थान, दिल्ली समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी हवाएं चल सकती है। और इससे लोगों को गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है।
वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश के इलाकों में लू कहर बदस्तूर जारी रहेगा। और महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत कई जगहों पर गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।
जबकि लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी बारिश के आसार है। वहीं 19 मई से इन इलाकों में मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार हैं। उसके बाद वहां के लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और एक या दो भारी बौछारें संभव है।
यह भी पढ़े : कर्नाटक : सिद्धारमैया के समर्थक बेंगलुरु में मना रहे जश्न, पोस्टर को दूध से नहलाया