Site icon News Jungal Media

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान हुए शहीद…

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप के तीन जवान शहीद हो गए।

News Jungal desk: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG ) के तीन जवान शहीद होने की खबर मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि सर्च अभियान के दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। मृतकों में एएसआई रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं। इस हमले में दो जवान घायल भी हुए हैं।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ आज यानी शनिवार सुबह जगरगुंडा के पास आश्रम पारा में हुई। इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस दौरान बम धमाके की आवाजें भी सुनी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार जगरगुंडा क्षेत्र के नए स्थापित कुंदेड़ कैम्प से एरिया डोमिनेशन के लिए पार्टी निकली थी। तभी कैम्प से दो किमी दूर स्थित आश्रमपारा के पास सुबह आठ बजे नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला कर दिया, जिससे 3 जवानों की मौत हो गई एवं 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं।

Read also: राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्‍या में योगी राज पर सवाल

Exit mobile version