Site icon News Jungal Media

फेसबुक की यह सर्विस हो रही है बंद, एक साल पहले ही हुई थी लॉन्च

न्यूज जंगल नेटवर्क, कानपुर :- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का पॉडकास्ट अगले महीने से बंद हो रहा है बता दें कि इसे लॉन्च हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है इसे इसलिए बंद किया जा रहा है, क्योंकि टेक्नोलॉजी की तेजी से बदलती दुनिया में कंपनी अपनी ऑडियो ऑफरिंग्स का ‘पुनर्मूल्यांकन’ कर रही है

यह भी पता चला है की 3 जून से पॉडकास्ट के अलावा फेसबुक ‘साउंडबाइट्स’ और ‘ऑडियो हब’ नामक शॉर्ट-फॉर्म एक्सपीरियंस को भी बंद कर रही है बता दें की फेसबुक ने ऑडियो टूल्स के अपने सुइट को आसान बनाने का फैसला किया है.

सुविधाओं का हो रहा मूल्यांकन प्रवक्ता ने कहा ‘उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का हम लगातार मूल्यांकन कर रहे हैं ताकि हम सबसे सार्थक अनुभवों पर ध्यान केंद्रित कर सकें आपको बताते चलें कि कंपनी अपने लाइव-स्ट्रीमिंग लाइव ऑडियो रूम फीचर को अपने व्यापक फेसबुक लाइव सुइट में भी एक-साथ लाने की कोशिश कर रहा है और

दूसरी प्राथमिकताओं पर होगा फोकस
पॉडकास्ट और लाइव ऑडियो पर भी नस्लवाद गलत सूचनाओं और चरमपंथी सामग्रियों का प्रवाह बढ़ता जा रहा है. यह भी बता दें की पारंपरिक सोशल मीडिया पोस्ट की समानता में लाइव ऑडियो को मॉडरेट करना विशेष रूप से कठिन है और फेसबुक अपने पॉडकास्ट भागीदारों के सहयोग से अन्य पहलों को प्राथमिकता देने की तलाश में है आपको बताते चलें कि फेसबुक अब पॉडकास्ट भागीदारों के साथ अन्य अवसरों की तलाश कर रही है, जैसे मेटावर्स और ई-कॉमर्स में होने वाले इवेंट्स।

बताया गया है कि मेटा शॉर्ट-वीडियो प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता दे रही है यह संभवत: लोकप्रिय वीडियो ऐप टिकटॉक से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण हो रहा है

यह भी पढ़ें:-भारत ने नवीन श्रीवास्तव को नेपाल में अपने नए राजदूत के रूप में नामित किया है.

Exit mobile version