Site icon News Jungal Media

कानपुर : दबंगों ने किया KDA की करीब 1 बीघे से ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा

कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इमलीपुर गांव में खुद को भाजपाई बताने वाले दबंग लोगों ने ग्राम समाज व KDA की करीब 1 बीघे से भी ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है ।

News Jungal Desk : ग्राम प्रधान के विरोध करने पर दबंग सचिन कुमार मिश्रा, वैजनाथ मिश्रा व लोकनाथ मिश्रा ने, प्रधान को जान से मारने तक की धमकी दे डाली।आपको बता दें कि योगी सरकार की ओर से चलाई जा रही जल जीवल मिशन योजना के तहत ग्राम इमलीपुर में पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराया जाना है ।

जिसके लिए ग्राम प्रधान, ने लेखपाल, जेई व अन्य सक्षम अधिकारियों के आदेशानुसार भूमि अधिग्रहण का कार्य कराकर टंकी का निर्माण कार्य शुरु करायातो दबंगों ने कब्जा ना छोडने की धमकी दी, प्रधान द्वारा विरोध करने पर दंबग हाथापाई पर अमादा हो गए।मौके पर पहुंची यूपी 100 के सिपाहियों ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया।प्रधान सूर्य कुमार यादव ने बताया कि सचिन मिश्रा, व उसके चाचा-ताऊ ने मिलकर ग्राम समाज व KDA की करोड़ो की जमीन पर अवैध कब्जा जमा रखा था, जिनका खसरा संख्या – क्रमश: 320 व 337 है।

जब ग्राम समाज की उस जमीन पर राज्य सरकार की योजना के काम की शुरुआत कराई गई तो भूमाफियाओं ने जमकर बवाल काटा और घर की महिलाओं और बेटियों को ढाल बनाकर झूठी कार्रवाई में फसाने की साजिश तक रच डाली। बता दें कि, वैजनाथ मिश्रा, यूपी होमगार्ड में तैनात है जिस कराण वो और उसके परिवार के अन्य सदस्य अक्सर गांव के लोगों को पुलिसिया कार्रवाई में फर्जी फसा देने की धमकी देते रहते हैं। इन दबागों के कई मामले पहले भी आए है ।

अब सवाल यह है कि क्या योगी सरकार जहां भूमाफियाओं के प्रति एक्शन मोड में दिखाई देती है तो क्या इन So cold भाजपाई पर भी कोई त्वरित कार्रवाई करेगी?क्या सरकारी काम में बाधा डालने वाले इन भूमाफियाओं को सबक सिखाया जाएगा । क्या योगी सरकार का नाम बदनाम करने वाले दबंगों को ईमानदारी का पाठ पढाया जाएगा ।

Read also: सामान्य से 20% कम बारिश होने की आशंका, किसानों को हो सकती है परेशानी

Exit mobile version