Site icon News Jungal Media

हाई टेंशन लाइन से टकराया ताजिया, 4 लोगों की मौत 10 से अधिक घायल

झारखंड के बोकारो जिले से एक घटना सामने आई हैं। जहाँ मुहर्रम जुलूस के दौरान ले जा रहे ताजिया के हाई-टेंशन बिजली के तार से .

झारखण्ड के वोकारों जिले से एक खबर आ रही है । जहाॅ मुहर्रम जूलूस के दौरान निकाले गये तजिया हाईटेंशन लाईन से टकरा गया ।तजिया को हाईटेन्शन लाईन के संपर्क के आने से कम से कम चार लोंगो की मौत हो गई । और 10 से अधिक लोंगो के झुलसने की खबर आयी है ।

बोकारो के पुलिस अधीक्षक आलोक ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर पेटरवार पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत खेतको गांव में हुई। जब लोहे से बना ताजिये का धार्मिक झंडा एक बिजली के तार के संपर्क में आ गया।

एसपी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि “यह घटना शनिवार सुबह लगभग 6 बजे हुई जब वे मुहर्रम जुलूस की तैयारी कर रहे थे। उनके पास एक धार्मिक झंडा था और उसका खंभा लोहे का बना था। यह किसी तरह 11,000 वोल्ट के हाई-टेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया।”

यह भी पढे : यदि आपको मधुमेह है,तो व्यायाम करने से मिलेगा लाभ

Exit mobile version