Site icon News Jungal Media

Suniel Shetty: अक्षय कुमार-अजय देवगन से क्यों पीछे रह गए एक्टर? जाने क्या थी वजह….

बॉलीवुड एक्टर Suniel Shetty इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं। वह बॉलीवुड में तीन दशक से भी ज्यादा समय बिता चुके है और आज भी अपनी फिटनेस से लोगों को हैरान कर देते हैं। यहाँ तक की…..

Entertainment Desk: बॉलीवुड एक्टर Suniel Shetty इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं। वह बॉलीवुड में तीन दशक से भी ज्यादा समय बिता चुके है और आज भी अपनी फिटनेस से लोगों को हैरान कर देते हैं। यहाँ तक की नए-नवेले एक्टर भी उनके आगे फीके लगते हैं। शानदार एक्टिंग और जबरदस्त अंदाज के बाद भी सुनील शेट्टी करियर में अपने समय के एक्टर्स जैसे Akshay Kumar और Ajay Devgn से थोड़े पीछे रह गए। ऐसा खुद सुनील शेट्टी का कहना है। वही अब एक्टर ने इसपर खुलकर बात की है।

करियर से ज्यादा परिवार पर दिया ध्यान
सुनील शेट्टी ने मीडिया से हुई एक बातचीत में अपने परिवार और करियर में उतार-चढ़ाव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि ‘बीच में कुछ समय के लिए मैंने अपने करियर से ज्यादा अपने परिवार पर ध्यान दिया। जब मेरे पापा बीमार थे, मैंने चार साल उनके साथ रहकर गुजारे। उस दौरान कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि कई मैने बैठकर सोचा कि पास्ट में मैं कहां गलत रहा। आखिर मेरे ही करियर के साथ ऐसा क्यों हुआ?’

मैने कभी उम्मीद नहीं हारी- सुनील शेट्टी
एक्टर ने आगे कहा कि ‘मैंने 120 फिल्में की है, फिर भी मैं क्यों गयाब हो गया। क्या मेरे समकालीन एक्टर मुझसे आगे बढ़ गए? मैं क्या उनसे जलता हूं? इसके जवाब मुझे तब मिला। वही अब तो मैं अपने समकालीनों की तरक्की देखकर खुश होता हूं। मैं अक्सर अपने बच्चों से कहता हूं कि तुम्हे अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनिल कपूर इन सभी से सीखना चाहिए। मैं अभी भी चलता जा रहा हूं। मैं भले उस मुकाम तक नहीं पहुंच सका, लेकिन मैने उम्मीद नहीं हारी।’

यूथ और मीडिया ने मुझे आज भी जिंदा रखा है
उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे एवरेज कहा जाता है, तो मुझे परेशानी नहीं होती। क्योंकि, मैं आज भी चाहूं तो 500 फिल्में कर लूं, लेकिन मैं इन पांच सौ में से पांच ऐसे प्रोजेक्ट सिलेक्ट करूंगा, जो मुझे प्यार और रिस्पेक्ट दे। मैंने अपनी सेहत पर ध्यान दिया, बिजनेस बढ़ाया और परिवार को तवज्जो दी। मुझे रिस्पेक्ट मिलती रही। आज भी यूथ ने मुझे जिंदा रखा है, मीडिया ने जिंदा रखा है।’

यह भी पढ़ें: हैकर्स ने 84 देश के लगभग 50 करोड़ WhatsApp Numbers रखे सेल पर, ढूंढ रहे सही ग्राहक…..

Exit mobile version