Site icon News Jungal Media

सूत्र :यूपी में कैबिनेट के नामों पर PM मोदी और योगी आदित्यनाथ “पूरी तरह सहमत”

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ कल लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में संभवतः 45 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे, सूत्रों ने उक्त बात की जानकारी दी है| योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने मंत्रिमंडल के लिए नामों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की |

वहीं पार्टी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि कैबिनेट के नामों पर असहमति ने शपथ ग्रहण को रोक दिया है | सूत्रों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट के नामों पर “पूरी तरह से सहमत” हैं | सूत्रों ने कहा कि भाजपा ने अभी तक उपमुख्यमंत्रियों के नाम पर कोई फैसला नहीं लिया है| यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि क्या मौजूदा पद पर केशव मौर्य और दिनेश शर्मा बने रहेंगे|

उत्तर प्रदेश में पार्टी के सबसे बड़े ओबीसी चेहरों में से एक मौर्य इस बार चुनाव हार गए हैं ,जबकि शर्मा ने चुनाव नहीं लड़ा था | सूत्रों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ के बाकी मंत्रिमंडल के लिए “आनुपातिक प्रतिनिधित्व महत्वपूर्ण होगा” | बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने 403 सदस्यीय विधानसभा सीटों में 274 पर जीत दर्ज की है. तीन दशक में ये पहला मौका है जब एक सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी कर रही है |

यह भी पढ़ें :-बीरभूम हिंसा में सियासत गरमाई,TMC के सांसद गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

Exit mobile version