Site icon News Jungal Media

राहुल गांधी:कांग्रेस का प्रदर्शन जारी,सचिन पायलट को हिरासत में लिया

सचिन पायलट इस मामले में मुखर होकर पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साध चुके हैं. उन्होंने पीएम मोदी को तानाशाह तक कह डाला था.

 न्यूज जंगल कानपुर डेस्क : नेशनल हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज लगातार तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पूछताछ जारी है. ईडी (ED) से समक्ष राहुल गांधी की पेशी के खिलाफ कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( भी अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी की पेशी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सचिन पायलट और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया है.  

आपको बता दें कि सचिन पायलट इससे पहले भी राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने नेशलन हेराल्ड मामले को लेकर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ विरोध किया है. सचिन पायलट इस मामले में मुखर होकर पीएम पर भी निशाना साध चुके हैं. उन्होंने पीएम मोदी को तानाशाह तक कह डाला था. यही नहीं सचिन पायलट ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके लोकतंत्र का उपहास उड़ा रही है. कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही सरकार के हर हथकंडे के समक्ष निडर और अडिग खड़े है. हम ना डरेंगे, ना झुकेंगे, सत्य के लिए लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें :-जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा लॉरेंस बिश्नोई,खोलेगा Moose Wala हत्याकांड के राज?

Exit mobile version