
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।(Pahalgam Terror Attack) इस भीषण हमले में कुल 26 लोगों की जान चली गई, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मरने वालों में एक नेपाली और एक यूएई नागरिक भी शामिल हैं। इस हमले की सबसे दर्दनाक कहानी कर्नाटक के मंजूनाथ राव की है, जिन्हें आतंकियों ने उनकी पत्नी पल्लवी राव के सामने गोली मार दी थी। पल्लवी राव ने बताया कि जब उन्होंने आतंकियों से कहा कि उन्हें और उनके बच्चों को भी मार दो, तो आतंकियों ने कहा, जाओ, मोदी को बता दो। मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और छोटे बेटे के साथ घाटी घूमने गए थे। उस भयावह मंजर और दर्दनाक घटना को बयां करते हुए पल्लवी ने कहा कि आतंकी हिंदुओं की पहचान कर उन्हें गोली मार रहे थे।
46 वर्षीय मंजूनाथ राव पहली बार कश्मीर आए थे। वे अपने बेटे अभिजीत की 12वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने आए थे। वे 19 अप्रैल को शिवमोगा से एक समूह के साथ निकले थे और 24 अप्रैल को वापस लौटने वाले थे। हमले से पहले वे पहलगाम की खूबसूरत वादियों में घूम रहे थे।

कर्नाटक के भारत भूषण की भी हमले में मौत
कर्नाटक के एक अन्य निवासी भारत भूषण की भी इस हमले में मौत हो गई।(Pahalgam Terror Attack) वे बेंगलुरु के रहने वाले थे। हमले में आतंकियों ने पीड़ितों की प्रोफाइल बनाई थी और जानबूझकर पर्यटकों को निशाना बनाया था, जिससे यह साबित होता है कि यह हमला एक सुनियोजित नरसंहार था।
पीएम मोदी ने बीच में ही छोड़ी यात्रा, अमित शाह पहुंचे कश्मीर
हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर जाकर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को हर कीमत पर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने संदेश में उन्होंने लिखा, “आतंकवादियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा! उनके नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अटूट है और यह संकल्प पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा, “मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है।”

एयरलाइंस को किराया न बढ़ाने का निर्देश
नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने दिल्ली में (Pahalgam Terror Attack) एयरलाइंस के साथ आपात बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि श्रीनगर रूट पर किराया नहीं बढ़ाया जाएगा और टिकट कैंसिलेशन चार्ज माफ किया जाएगा। इस समय सरकार की प्राथमिकता यात्रियों को राहत पहुंचाना है।
एयरलाइन्स राहत पैकेज: निःशुल्क रद्दीकरण और पुनर्निर्धारण
- एयर इंडिया: 30 अप्रैल तक श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर रही है। टिकट रद्दीकरण और पुनर्निर्धारण पर पूर्ण रिफंड।
- इंडिगो: टिकट रद्दीकरण और पुनर्निर्धारण छूट 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई। दो विशेष उड़ानें संचालित की जाएंगी।
- आकासा एयर: 23 से 29 अप्रैल तक श्रीनगर जाने वाली सभी उड़ानों पर निःशुल्क रद्दीकरण और पुनर्निर्धारण।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस: 30 अप्रैल तक टिकट की तिथि बदलने पर कोई शुल्क नहीं। पूर्ण रिफंड का विकल्प भी।

इसे भी पढ़े : Nirmala Sitharaman: 2047 का लक्ष्य विकास की ओर एकजुट भारत
सरकार हाई अलर्ट पर, मृतकों के शव घर भेजने के निर्देश
विमानन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को राज्य सरकारों और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर मृतकों को उनके गृह राज्यों में भेजने में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित एजेंसियां इस समय हाई अलर्ट पर हैं और यात्रियों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।