Site icon News Jungal Media

मदरसा समस्या और हालात पर कानपुर में हुई मीटिंग

न्यूज़जंगल नेटवर्क, कानपुर :—-कानपुर में ऐडेड ओर प्राइवेट मिलाकर सैकड़ों मदरसे हैं और हर जगह आधुनिकीकरण के नाम पर अधिकारी आए दिन दबाव बनाते हैं जिससे मदरसों में तालीम पर असर पड़ रहा है ज्यादातर मैनेजर और मदरसा जिम्मेदारों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से मदरसों में सरकार की तरफ से नए नए नियमों को लेकर समस्याएं बढ़ गई हैं कानपुर की मैनेजर एसोसिएशन कि इस मीटिंग में यह भी फैसला हुआ कि मदारिस के लोगों को एक साथ होकर एक कमेटी बनाने की जरूरत है कि जब किसी तरह का दबाव किसी मदारिस पर बनाया जाए तो उसका मिलकर जवाब दिया जाए जिससे किसी के साथ या जितना हो सके कानपुर में पिछले दिनों घाटमपुर स्थित इस्लामिया मदरसा पर बिना नोटिस के कार्यवाही कर दी गई और मदरसे को गिराया गया लेकिन अब तक प्रशासन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया साफ नहीं की वहीं इस मामले पर जिला अधिकारी का कहना है कि जल्द ही समाज कल्याण विभाग से मदरसों की जांच के लिए टीम बनाकर भेजी जाएगी।

कानपुर में मैनेजर्स एसोसिएशन मदारिस ए -अरबिया उत्तर प्रदेश ने एक मीटिंग पटकापुर स्थित एक मदरसे में आयोजित की गई इसमें कानपुर शहर में एडेड मदरसों के साथ प्राइवेट मदरसों के मैनेजर्स और ज़िमेदार भी शामिल हुए उत्तर प्रदेश में मौजूदा वक्त में मदरसों की जांच के नाम पर मदारिस को परेशान किया जा रहा है कही न कंही मदरसों पर सरकार बजट के मुताबिक काम नही कर रही है इन सभी मामलों पर चर्चा हुई और मुस्तकबिल में मुश्किलों से कैसे निपटा जाए इसके बारे में बात हुई कानपुर में मदरसों की समस्याओं और मौजूदा हालात में मदरसों के लिए सरकार के रवैया पर एक मीटिंग आयोजित की गई इस मीटिंग में खासतौर से मदरसों की अनदेखी और मैनेजमेंट पर सरकार के दबाव वह आए दिन मदरसों मैं जांच के लिए अधिकारियों को भेजे जाना और मैनेजमेंट को प्रताड़ित किए जाने को लेकर चर्चा हुई

कानपुर में ऐडेड ओर प्राइवेट मिलाकर सैकड़ों मदरसे हैं और हर जगह आधुनिकीकरण के नाम पर अधिकारी आए दिन दबाव बनाते हैं जिससे मदरसों में तालीम पर असर पड़ रहा है ज्यादातर मैनेजर और मदरसा जिम्मेदारों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से मदरसों में सरकार की तरफ से नए नए नियमों को लेकर समस्याएं बढ़ गई हैं कानपुर की मैनेजर एसोसिएशन कि इस मीटिंग में यह भी फैसला हुआ कि मदारिस के लोगों को एक साथ होकर एक कमेटी बनाने की जरूरत है कि जब किसी तरह का दबाव किसी मदारिस पर बनाया जाए तो उसका मिलकर जवाब दिया जाए जिससे किसी के साथ या जितना हो सके कानपुर में पिछले दिनों घाटमपुर स्थित इस्लामिया मदरसा पर बिना नोटिस के कार्यवाही कर दी गई और मदरसे को गिराया गया लेकिन अब तक प्रशासन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया साफ नहीं की वहीं इस मामले पर जिला अधिकारी का कहना है कि जल्द ही समाज कल्याण विभाग से मदरसों की जांच के लिए टीम बनाकर भेजी जाएगी

ये भी पढ़ें:—-कभी जमीन पर रहती थीं गहरे समुद्र में रहने वाली व्हेल- शोध

Exit mobile version