Site icon News Jungal Media

Gold Price Update: लगातार दूसरे दिन सोने में बड़ी गिरावट, ऑलटाइम हाई से 2900 रुपये सस्ता

Gold Price Update: सोना-चांदी के खरीदारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

Gold Price Update: सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना गिरकर 55957 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे तो चांदी 64000 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी।

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 123 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55957 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 416 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता के साथ 56080 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update) की कीमत में भी गिरावट देखी गई। शुक्रवार को चांदी 851 रुपये की गिरावट के साथ 64331 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 804 रुपये की नरमी के साथ 65182 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 123 रुपया सस्ता होकर 55957 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 122 रुपया सस्ता होकर 55733 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 112 रुपया सस्ता होकर 51257 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 92 रुपया सस्ता होकर 41968 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 72 रुपया सस्ता होकर 32735 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर कारोबार हो रहा है।

ऑलटाइम हाई से सोना 2900 तो चांदी 15600 रुपये हुई सस्ती

इस हफ्ते बड़ी गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2925 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तरों तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 15649 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता हो गई। चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

Read also: CM योगी ने विधानसभा में अखिलेश पर किया तगड़ा हमला

Exit mobile version