
कोरोना फिर बढ़ा रहा चिंता: केरल से लेकर दिल्ली तक बढ़े मामले
भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। केरल इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, (COVID19India) जबकि दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में 23 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 4, गुरुग्राम में 3 और फरीदाबाद में 2 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।
दिल्ली में कोरोना के हालात पर सरकार अलर्ट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कोविड-19 के मौजूदा हालात को स्वास्थ्य (COVID19India) अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सरकार मौजूदा मामलों की जांच कर रही है कि संक्रमित व्यक्ति स्थानीय हैं या किसी यात्रा से लौटे हैं।

क्या कोरोना की दूसरी लहर आने वाली है?
हाल के आंकड़ों और एशियाई देशों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लोगों को डर है कि क्या भारत में दूसरी लहर आ सकती है। पुणे स्थित निजी अस्पताल और गांधीनगर स्थित भारतीय जन स्वास्थ्य संस्थान के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीश सिन्हा का कहना है कि फिलहाल संक्रमण के तेजी से फैलने या दूसरी बड़ी लहर आने की संभावना कम है। फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है।
क्या JN.1 वैरिएंट चिंता का विषय है?
ओमिक्रॉन के JN.1 वैरिएंट को मौजूदा संक्रमण वृद्धि के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। (COVID19India) हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह वैरिएंट पहले जितना गंभीर नहीं है। यह भारत में पहले भी पाया जा चुका है और इसके लक्षण हल्के ही रहते हैं।

क्या बूस्टर वैक्सीन लगवाने का समय आ गया है?
वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन को अपडेट किया है, ताकि इम्यून सिस्टम को मजबूत किया जा सके। विशेषज्ञों की सलाह है कि:
- 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग
- सह-रुग्णता वाले लोग (पहले से मौजूद कोई बीमारी)
- अन्य उच्च जोखिम वाले समूह के लोगों को अपने डॉक्टर से परामर्श के बाद अपडेटेड वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

इसे भी पढ़े : OlaRoadsterX : 501 KM रेंज वाली ओला इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू, जानें कीमत
सावधानी ही सुरक्षा है: कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करें
भले ही कोरोना संक्रमण हल्का हो, लेकिन यह आपके ज़रिए दूसरों में फैल सकता है, जिनमें गंभीर लक्षण विकसित हो सकते हैं। इसलिए, सभी को निम्नलिखित सावधानियाँ बरतनी चाहिए:
- हाथ नियमित रूप से धोएँ
- मास्क पहनें
- भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें
- घर पर रहें और बीमार महसूस होने पर जाँच करवाएँ

जागरूक रहें, सुरक्षित रहें
भले ही फिलहाल बड़ी लहर की आशंका नहीं है, लेकिन एहतियात और जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को हल्के में न लें और डॉक्टर की सलाह के अनुसार वैक्सीन और सावधानियां बरतें।