Site icon News Jungal Media

Nepal: त्रिशूली नदी में गिरी काठमांडू से बेनी जा रही बस, 8 लोगों की हुई मौत, 19 हुए घायल…

एक बस काठमांडू से बेनी जा रही थी, तभी यह बस अनियंत्रित होकर धाडिंग जिले में त्रिशूली नदी में गिर गई। इस हादसे में करीब आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हुए हैं। बस का अभी भी आधा हिस्सा पानी में डूबा हुआ बताया जा रहा है।

News jungal desk: नेपाल से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर धाडिंग जिले की त्रिशूली नदी में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हुए हैं। 

धाडिंग के एसपी गौतम मिश्रा ने बताया कि एक बस काठमांडू से बेनी जा रही थी, तभी धाडिंग जिले में त्रिशूली नदी में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई , जबकि 19 घायल हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान अभी जारी है। उन्होंने कहा कि गजुरी झरने के पास से बस सड़क से उतरकर त्रिशूली नदी में जा गिरी। 

गजुरी ग्रामीण नगर पालिका की उपाध्यक्ष शर्मिला बिसुरल ने कहा कि बस का आधा हिस्सा पानी में डूबा हुआ है।

Read also: कहीं फेक तो नहीं आपकी डिलीवरी,ऑर्डर किया 76 हजार का लैपटॉप, डिलीवरी में मिला 3000 का सामान

Exit mobile version