Site icon News Jungal Media

लालू प्रसाद यादव के बयान पर बीजेपी का जवाब,पूरा देश हैं ‘मोदी का परिवार’

BJP ने शुरू की 'Modi Ka Parivar' कैंपेन

भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को एक्स का सहारा लिया और अपने सोशल मीडिया हैंडल उपयोगकर्ता नाम में ‘मोदी का परिवार’ (मोदी का परिवार) जोड़ा। यह राजद नेता लालू प्रसाद यादव की ‘कोई परिवार नहीं’ वाली टिप्पणी के बाद उनकी पार्टी के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति एकजुटता दिखाने वाले एक बयान के रूप में आया है।

News Jungal Desk: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में कई मंत्रियों ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रोफाइल बदल ली है | सभी ने अपने नाम के आगे ‘Modi Ka Parivar’ लिख लिया है | साल 2019 में भी लोकसभा चुनाव के पहले सभी नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ लिखा था | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रोफाइल में ‘मोदी का परिवार’ लिखा | इसके अलावा बीजेपी के विधायकों में शलभ मणि त्रिपाठी ने भी नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा |

पीएम ने कहा पूरा देश हैं ‘Modi Ka Parivar’

दरअसल, तेलंगाना के अदीलाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सभा की | इस दौरान पीएम ने कहा कि विपक्षी कहते हैं कि मेरा कोई परिवार नहीं है लेकिन पूरा देश मेरा परिवार है | इसके के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने अपने नाम के आगे यह शब्द जोड़ लिए |

बिहार में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की एक रैली के दौरान लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा था | माना जा रहा है कि पीएम ने अदीलाबाद में उसी का जवाब दिया हैं |

बीजेपी के नेताओं ने चलाया ‘Modi Ka Parivar Campaign’

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा – देश जिनका परिवार और देशवासी जिनके परिवारजन, ऐसे हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अपने प्रोफाइल में यह बदलाव किया और उसके बाद गृह मंत्री शाह ने | कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गिरिराज सिंह और अनुराग ठाकुर सहित कई नेताओं ने भी इसका अनुसरण करते हुए ‘एक्स’ प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे यह शब्द जोड़े |

ये भी पढ़े: Abu Dhabi First Hindu Temple: इस्लामिक देश, मुस्लिम राजा, इसाई आर्किटेक्ट और मंदिर हिन्दुओं का

Exit mobile version