Site icon News Jungal Media

क्या है घृतकुमारी या एलोवेरा (Aloe Vera) के फायदे और उपयोग ?

घृतकुमारी के फायदे और उपयोग

आप लोग एलोवेरा को जानते होगे एलोवेरा को एक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा के फायदे और उपयोग क्या-क्या हैं ? एलोवेरा के औषधीय गुण (aloe vera medical properties in hindi) क्या क्या हैं और किस-किस रोग में एलोवेरा के इस्तेमाल से लाभ मिलता है।

एलोवेरा क्‍या है (What is Aloe Vera in Hindi)? 

एलोवेरा एक पौधा है। इसके पत्‍ते मोटे, गूदेदार होते हैं। पत्ते चारो तरफ होते हैं। पत्तो का रंग हरा होता है | एलोवेरा (Aloe Vera) के पत्‍तो के आगे का भाग नुकीला होता है।और किनारों पर हल्‍के काँटे होते हैं। पत्‍तों के बीज से फूल का दंड उगता है जिस पर पीले रंग के फूल आते है |

एलोवेरा के वानस्पतिक नाम (Aloe Vera Botanical Name)

एलोवेरा का वानस्‍पतिक नाम एलो बारबाडेंसिस मिलर (Aloe barbadensis Mill) है, और इसे विभिन्न भाषाओं में भिन्न भिन्न (aloe vera names in different languages) नाम से जाना जाता हैंः-

एलोवेरा के फायदे और उपयोग (Aloe Vera Benefits and Uses) 

एलोवेरा एक रसीला पौधा है और इसके पत्तों में पानी का भंडार होता हैं। इसकी पत्तियाँ दो पदार्थ उत्पन्न करती हैं – जेल, जो कि कई अन्य पोषक तत्वों में मिश्रित होती है, और रस, जिसे एलो लेटेक्स भी कहा जाता है। एलोवेरा जेल व्यापक रूप से सनबर्न को दूर करने और घावों को ठीक करने के लिए जाना जाता है।

एलोवेरा लेटेक्स का स्वाभाविक रूप से अवसाद, कब्ज, अस्थमा और मधुमेह के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके आलावा भी एलोवेरा बहुत तरह से उपयोगी है |

1. सिरदर्द में एलोवेरा के फायदे (Aloe Vera juice for headaches in hindi)

एलोवेरा से सिर दर्द में आराम पा सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल लें, और थोड़ी मात्रा में पीसी दारु हल्‍दी मिला लें। इसे गर्म करके दर्द वाले जगह बांधें। इससे सिरदर्द से आराम मिलेगा |

2. एलोवेरा से खाँसी – जुकाम में इलाज (Aloe Vera benefits for cough and cold in hindi)   

खाँसी – जुकाम में एलोवेरा के पत्तो से गूदा निकालें। गूदा और सेंधा नमक लेकर मिला लें। इसको 5 ग्राम की मात्रा में मुनक्का के साथ सुबह-शाम सेवन करें। ऐसा करने ने आपकी पुरानी खाँसी एवं जुकाम भी ठीक हो जाता है।

3. पेट की बीमारी में एलोवेरा के सेवन से फायदेमंद (Aloe Vera Uses for Abdominal Disease in Hindi)

4. लीवर विकार में एलोवेरा (ग्वारपाठा) के फायदे (Aloe Vera Uses for Liver Disorder in Hindi)

5. मूत्र रोग में एलोवेरा के औषधीय गुण से लाभ (Uses of Aloe Vera for Urinary Disease in Hindi)

एलोवेरा के औषधीय गुण द्वारा मूत्र संबंधी कई रोगो में भी फायदा होता है | एलोवेरा जेल को 5-10 ग्राम में चीनी में मिलाकर खाने से पेशाब में होने वाले दर्द और जलन से आराम मिलता है। 

6. घाव और चोट में एलोवेरा के गुण से फायदा (Aloe Vera Helps for Healing Wound and Injury in Hindi)

7. चर्म रोग में एलोवेरा के फायदे (Aloe Vera Uses for Skin Disease in Hindi)

कई तरह के चर्म रोग में एलोवेरा का प्रयोग करने पर फायदा होता है। अगर आपकी त्वचा पर मस्से निकल आए हैं तो एलोवेरा के पत्‍ते को एक तरफ से छीलकर मस्सों पर बांधें। इससे मस्से खत्म हो जाते हैं।

8. बुखार में एलोवेरा के औषधीय गुण से फायदा (Aloe Vera Benefits in Fighting with Fever in Hindi)

एलोवेरा बुखार में भी काफी असरदार होता हैं | एलोवेरा की जड़ को काटकर उसका काढ़ा बना लें। प्रतिदिन 10-20 मिलीग्राम काढ़े को दिन में तीन बार पियें | इससे आपका बुखार ठीक हो सकता है।

एलोवेरा के उपयोगी भाग (Useful Parts of Aloe Vera in Hindi)

एलोवेरा के इन भागों को उपयोग में लाया जाता है,

कैसे करे एलोवेरा का इस्तेमाल (How to Use Aloe Vera in Hindi)?

एलोवेरा कहाँ पाया या उगाया उगाया जाता है (Where is Aloe Vera Found or Grown)?

भारत के सभी हिस्‍सों में एलोवेरा (Aloe Vera) की खेती की जाती है। मुख्‍य तौर पर मुंबई, गुजरात और दक्षिण भारत में इसकी खेती की जाती है। इसकी खेती बलुई और अच्‍छी तरह से सूखी जमीन पर की जाती है। रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में इसे व्‍यापक तौर पर उगाया जाता है।

ये हैं घृतकुमारी या एलोवेरा (Aloe Vera) के फायदे और उपयोग | सेहत से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों को जानने के लिए जुड़े रहिये न्यूज़ जंगल के साथ |

Exit mobile version