Site icon News Jungal Media

Hardoi Suicide: घरेलू विवाद के बाद पत्नी चली गई मायके ,पति ने जहर खाकर दी जान, जानिए क्या है पूरा मामला…

घरेलू विवाद के बाद पत्नी के नाराज होकर मायके चले जाने से क्षुब्ध युवक ने जहर खाकर जान दे दी। परिजनों उसे अस्पताल लेकर जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

News jungal desk: हरदोई जिले में बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के इशेपुर निवासी नन्हें (23) मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि बीती 22 जुलाई को किसी बात को लेकर उसका उसकी पत्नी नन्ही बिटिया से विवाद हो गया था। विवाद से नाराज नन्ही बिटिया 22 जुलाई को ही पिहानी कोतवाली क्षेत्र के बरियारपुरवा स्थित अपने मायके चली गई थी।

इसी से नाराज नन्हे ने सोमवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही थी, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक रंधा सिंह ने बताया कि पत्नी के मायके जाने से आहत होकर नन्हे ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है।

Read also: अज्ञात वाहन ने मारी ऑटो को टक्कर, दुर्घटना में ऑटो चालक की पत्नी व दो बच्चों की मौत…

Exit mobile version