Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / नेशनल-इंटरनेशनल / शी जिनपिंग बनने जा रहे चीन के इतिहास के सबसे ताकतवर व्यक्ति, जानिए पूरा माजरा?

शी जिनपिंग बनने जा रहे चीन के इतिहास के सबसे ताकतवर व्यक्ति, जानिए पूरा माजरा?

न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : राष्ट्रपति शी जिनपिंग अब तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बनने वाले हैं. इसके लिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के सैकड़ों वरिष्ठ अधिकारियों का एक चार दिवसीय अधिवेशन चल रहा है. इसमें 100 साल पुराने सत्तारूढ़ दल के एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी और उसे पारित किया जाएगा. सोमवार से शुरू यह अधिवेशन सीपीसी की 19वीं केंद्रीय समिति का छठा पूर्ण सत्र है. सीपीसी केंद्रीय समिति के लगभग 400 पूर्ण और अन्य सदस्य इस अधिवेशन में हिस्सा ले रहे हैं. इस अधिवेशन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पार्टी के संस्थापक माओ त्से तुंग की हैसियत मिलेगी.

इस अधिवेशन में सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव शी जिनपिंग ने राजनीतिक ब्यूरो की ओर से एक कार्य रिपोर्ट दी और सीपीसी के 100 वर्षों के प्रयासों की प्रमुख उपलब्धियों और ऐतिहासिक अनुभव पर एक मसौदा प्रस्ताव पर स्पष्टीकरण दिया.

सत्ता के तीनों केंद्रों पर शी जिनपिंग काबिज
शी जिनपिंग(68) के पास चीन की सत्ता के तीनों केंद्र हैं. ये केंद्र हैं- सीपीसी के महासचिव का पद, शक्तिशाली केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के अध्यक्ष का पद, जो कि सेना का समग्र उच्च कमान है, और राष्ट्रपति का पद. राष्ट्रपति के तौर पर शी अगले साल अपना पांच साल का दूसरा कार्यकाल पूरा करने वाले हैं.

माओ त्से तुंग के बाद सबसे शक्तिशाली नेता
राजनीतिक रूप से, यह बैठक शी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जो सत्ता में अपने पिछले नौ वर्षों के कार्यकाल में पार्टी के संस्थापक माओ त्से तुंग के बाद सबसे शक्तिशाली नेता के तौर पर उभरे हैं.

आजीवन सत्ता में बने रह सकते हैं शी जिनपिंग
अपने पूर्ववर्ती हू जिनताओ के विपरीत जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल के लिए पद पर बने रहने की व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही है. जिनताओ दो कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए थे. जिनपिंग 2018 में एक महत्वपूर्ण संविधान संशोधन के मद्देनजर संभवत: आजीवन सत्ता में बने रह सकते हैं. संविधान संशोधन ने राष्ट्रपति के लिए अधिकतम दो कार्यकाल की सीमा को हटा दिया था. उन्हें 2016 में पार्टी का “मुख्य नेता” (कोर लीडर) भी बनाया गया था. यह दर्जा माओ को ही प्राप्त था.

सेवानिवृत्त होंगे प्रधानमंत्री
शी को छोड़कर, प्रधानमंत्री ली क्विंग सहित अधिकतर अधिकारियों के दो कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त होने की उम्मीद है. पिछले तीन दशकों में, पार्टी ने आमतौर पर पिछले पूर्ण सत्र का उपयोग पार्टी मामलों का समाधान करने के लिए किया है, विशेष रूप से अहम नियुक्तियों, विचारधारा और पार्टी-निर्माण के मामलों पर.

दो कार्यकाल की शर्तों पर नजर
इस अधिवेशन में कई प्रमुख मुद्दों पर दुनिया की नजर है. इसमें यह भी शामिल है कि क्या पार्टी अपने नेतृत्व परिवर्तन, विशेष रूप से 68 वर्ष की अनौपचारिक सेवानिवृत्ति की उम्र के अलावा पार्टी के संस्थापक माओ के उत्तराधिकारी देंग शियाओपिंग द्वारा निर्धारित शीर्ष नेतृत्व के लिए दो कार्यकाल की शर्तों का पालन जारी रखती है. शक्तिशाली पोलित ब्यूरो के 25 सदस्यों में से लगभग एक दर्जन अगले साल अक्टूबर में 68 वर्ष से अधिक उम्र के होंगे.

सरकारी मीडिया में शी जिनपिंग का गुणगान
अधिवेशन से पहले चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक लंबी टिप्पणी की, जिसमें शी की उपलब्धियों की प्रशंसा की गई. इनमें भ्रष्ट अधिकारियों पर उनकी कार्रवाई भी शामिल थी. इसी तरह साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने पीपुल्स डेली के आलेख के हवाले से कहा है, ‘‘हर चीनी को सच्चे मन से शी का समर्थन करना चाहिए.’’

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी टिप्प्णी में कहा है कि शी के नवंबर 2012 में सीपीसी केंद्रीय समिति का महासचिव चुने जाने के बाद से, ‘‘चीन एक शक्तिशाली देश बन रहा है और अब यह मजबूती के युग में प्रवेश कर रहा है. इस नयी यात्रा में शी नि:संदेह प्रमुख चेहरा हैं.’’

ये भी पढ़े : 7 दिन बाद भी आदमखोर तेंदुए को नहीं पकड़ पाया वन विभाग

शी के पीछे पूरी पार्टी
एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि पॉलिटिकल ब्यूरो द्वारा बैठक को चर्चा के लिए सौंपे गये मसौदा प्रस्ताव में सीपीसी की पिछले 100 वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को बयां किया गया है और शी के नेतृत्व में चीन की प्रगति को बताया गया है. बयान में कहा गया है, ‘‘चीन ने अपने अंतरराष्ट्रीय दर्जे को और मजबूत किया है. इन सभी कारकों ने कहीं अधिक मजबूत संस्थानों और बड़ी पहल करने की प्रेरणा के साथ राष्ट्रीय नवजीवन का मार्ग प्रशस्त किया.’’ राजनीतिक विशेषज्ञों ने बताया कि सीपीसी ने ऐतिहासिक दस्तावेज पर 100 वर्षों में अब तक सिर्फ दो बार चर्चा की है.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Supreme Court : 370 पर सुप्रीम कोर्ट का ‘आदेश’, केंद्र सरकार का फैसला वैध

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 5 अगस्त 2019 का फैसला बना रहेगा. …

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच में बारिश खलल डाल सकती है

टीम इंडिया घर के बाद विदेश में भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार है. दोनों …

पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी निगल गया शख्स, थोड़ी देर में हो गई मौत, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

एमपी की राजधानी भोपाल में 22 साल के मजदूर को मधुमक्खी ने काट लिया. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *