न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर प्रदूषण को रोकने के लिए कानपुर के अधिकारियों की नींद आखिर टूट गई है। सर्दी बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर चरम पर पहुंचने लगा है। मंगलवार देर शाम डीएम विशाख जी. ने बैठक कर अधिकारियों को निर्माण से संबंधित निर्देश दिए। कहा कि मेट्रो, नगर निगम, केडीए, जल निगम और पीडब्लूडी के जितने भी निर्माण चल रहे हैं सभी का ग्रीन कवर से ढका जाए।



एनजीटी के आदेशों का कराएं पालन
डीएम ने पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए सभी विभागों की बैठक बुलाई। निर्देश दिए कि यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की गाइडलाइन का फॉलो किया जाए।। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के जो भी आदेश हैं, उनका पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। वहीं निर्माण सामग्री कहीं भी सड़कों पर फैली न हो।
ये भी देखे: महाराष्ट्र हिंसा पर शरद पवार बोले- त्रिपुरा हिंसा का फायदा उठाना चाहती हैं सांप्रदायिक ताकतें
प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर करें कार्रवाई
डीएम ने डग्गामार और मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों पर कड़ी नजर रखी जाए। इसके अलावा पानी का छिड़काव लगातार किया जाए, जिससे कि वेट सप्रेशन बना रहे।