आखिर क्यों! बिग बॉस के घर से ट्रॉफी की रेस से बाहर होंगे शिव ठाकरे…

Bigg Boss 16 Top 2 Contestant: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 को टॉप पांच कंटेस्टेंट मिल गए हैं। लेकिन शो में नजर आई मीडिया के सवालों से अब फैंस ने टॉप 2 कंटेस्टेंट का अंदाजा भी लगा लिया है। आइए आपको दोनों के नाम बताते हैं।

 न्यूज जंगल डेस्क :- बिग बॉस 16 इन दिनों चर्चा में है। शो महज चंद दिनों में खत्म होने वाला है। यानी इस सीजन को अपना विनर मिलने वाला है। 12 फरवरी को बिग बॉस 16 (Big Boss 16) का ग्रैंड फिनाले होगा। लेकिन इससे पहले घर में मीडिया टास्क हुआ। इस टास्क में कई मीडिया कर्मी घर में आए और उन्होंने टॉप पांच कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल किए। मीडिया के लोगों ने हर एक कंटेस्टेंट्स को घेरने की कोशिश की। लेकिन टास्क में दो कंटेस्टेंट्स ऐसे नजर आए, जिन पर सबसे ज्यादा सवाल दागे जा रहे थे। माना जा रहा है कि इन दो में से ही कोई एक विनर बनेगा।

दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में आई मीडिया ने नॉन मंडली के लोगों को सबसे ज्यादा टारगेट किया। कई फैन पेज द्वारा ट्वीट किए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि इस टास्क में मीडिया कर्मियों ने सबसे ज्यादा सवाल शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अर्चना गौतम से किए गए और तीनों ने सवालों का अच्छे से सामना किया। वहीं, एमसी स्टेन पर भी मीडिया वालों की नजर थी और रैपर ने भी शानदार अंदाज में सवालों को हैंडल किया। लेकिन शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को साइडलाइन किया गया। इस प्रक्रिया में मीडिया वालों ने जिन दो कंटेस्टेंट्स से सबसे ज्यादा सवाल किए वे प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और एमसी स्टेन (mc stan) हैं, यानी घर में आए पत्रकारों की नजरों में यही दो टॉप 2 कंटेस्टेंट हैं। 

देखें ट्वीट

यह भी पढ़े :- 2023 की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हुई Pathan 14 वें दिन कमाए इतने करोड़!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *