
अब सीधे WhatsApp वेब से कॉलिंग संभव है WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। (Whatsapp Update) अब यूजर्स WhatsApp वेब क्लाइंट से ही वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे। पहले सिर्फ चैटिंग की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन कॉलिंग के लिए डेस्कटॉप ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था। अब यह मजबूरी खत्म होने जा रही है।
ऐप डाउनलोड किए बिना करें कॉल
इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए WhatsApp का विंडोज या मैक ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। अब सीधे ब्राउजर से कॉल करना संभव होगा। यह फीचर क्रोम, सफारी और एज जैसे प्रमुख ब्राउजर पर काम करेगा।
कैसा दिखेगा नया इंटरफेस?
नए अपडेट के तहत WhatsApp Web पर कॉलिंग के लिए चैट के ऊपर दाईं ओर फोन और कैमरा आइकन दिखाई देंगे, बिल्कुल मोबाइल ऐप की तरह। इससे यूजर्स को जाना-पहचाना और आसान अनुभव मिलेगा। (Whatsapp Update) आधुनिक UI रुझान आम तौर पर एनिमेशन, आइकन, बटन, फ़ॉन्ट, रंग और आकार जैसे ग्राफ़िक तत्वों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। WhatsApp के नए इंटरफ़ेस में ऐप का नाम और आइकन हरे रंग में हो सकता है। इसमें एक सफ़ेद टॉप बार, एक हरा ऐप आइकन और चैट फ़िल्टर भी शामिल हो सकते हैं – जैसे कि अपठित संदेश, व्यक्तिगत चैट और व्यावसायिक बातचीत।
WABetaInfo ने दी जानकारी
व्हाट्सएप अपडेट ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर की फिलहाल वेब क्लाइंट के लेटेस्ट बीटा वर्जन में टेस्टिंग की जा रही है। आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। WhatsApp से जुड़े अपडेट्स पर नजर रखने वाले भरोसेमंद प्लेटफॉर्म WABetainfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। उनके अनुसार कंपनी एक सिंगल टैप वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर पर काम कर रही है। इसका मतलब है कि यूजर्स को अब माइक आइकन को लगातार दबाकर रखने की जरूरत नहीं होगी।
क्यों खास है यह फीचर?
यह अपडेट उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है जो ऑफिस या काम के लिए रोजाना WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं। (Whatsapp Update) अब उन्हें कॉलिंग के लिए ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
नया प्राइवेसी फीचर भी शामिल
व्हाट्सएप ने ‘एडवांस्ड चैट प्राइवेसी’ नाम से एक नया फीचर भी पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को चैट एक्सपोर्ट करने या फोन में मीडिया को ऑटो-डाउनलोड करने से रोका जाएगा। साथ ही, अब यूजर चैट में मेटा एआई का जिक्र नहीं कर पाएंगे और उससे सवाल भी नहीं पूछ पाएंगे।
इसे भी पढ़े : Future of AI : 2045 में कैसी होगी दुनिया? AI ने दिया चौंकाने वाला जवाब
फिलहाल iOS बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध
यह फीचर अभी बीटा स्टेज में है और सबसे पहले iOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगा। WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर की टेस्टिंग WhatsApp बीटा वर्जन 25.13.10.70 में की जा रही है। iOS पर WhatsApp बीटा यूजर बनने के लिए ‘TestFlight’ ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।