Whatsapp Update 2024 : इन 35 स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में कहीं आपका मोबाइल तो नहीं

दुनिया भर में करोड़ो ऐसे लोग हैं जो इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। अब वॉट्सऐप ने कुछ डिवाइस के लिए अपने सपोर्ट को बंद करने की घोषणा की है। इसमें कई बड़े ब्रांड्स शामिल किए गए हैं जिसमें सैमसंग आईफोन हुवावे और LG को जगह मिलेगी। सपोर्ट के बंद होने के बाद इन डिवाइस को नए अपडेट और फीचर्स नहीं (latest whatsapp news) मिलेंगे।

35 स्मार्टफोन को नहीं मिलेगा सपोर्ट (New Whatsapp 2024)

CanalTech की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp 35 स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर रहा है। इस लिस्ट में Android और iPhone दोनों डिवाइस शामिल है।

प्रभावित होंगे ये डिवाइस (New WhatsApp)

सैमसंग: Galaxy Ace Plus, Galaxy Core, Galaxy Express 2, Galaxy Grand, Galaxy Note 3, Galaxy S3 Mini, Galaxy S4 Active, Galaxy S4 Mini, Galaxy S4 Zoom

क्यों हुए बदलाव (Whatsapp Update 2024 features) ?

वॉट्सऐप यूजर अनुभव और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। ऐसे में निरंतर ऐप डेवलपमेंट के साथ पुराने डिवाइस को सपोर्ट करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।