Western Carriers IPO GMP: जानिए कैसा है वेस्टर्न कैरियर्स का आईपीओ,क्या करती है वेस्टर्न कैरियर्स कंपनी और क्या है कंपनी का फाइनेंशियल रिजल्ट !

इस आईपीओ के लिए बोली शुरू होने से पहले ही वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 148 करोड़ रुपये जुटा (western carriers ipo good or bad) लिए हैं।

वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ के लिए 15% शेयर non-institutional निवेशकों के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 50% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए रिजर्व रखा गया है।

कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में परिचालन (ऑपरेशन) से होने वाले राजस्व और कर पश्चात लाभ (पीएटी) में लगातार बढ़ोतरी देखी है।