Vivo V40 vs Vivo T3 Ultra: प्रोसेसर या कैमरा, क्या चुनेंगे आप?

वीवो के यह दोनों फोन एक ही सेगमेंट में पेश किए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत एक समान ही है।

दोनों स्मार्टफोन तीन-तीन स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं। Vivo T3 Ultra ग्रीन और ग्रे कलर (vivo t3 ultra colors) में खरीदा जा सकता है, जबकि Vivo V40 पर्पल, ब्लू और ग्रे कलर (vivo v40 colors) में आता है।

8GB RAM +128GB स्टोरेज- 31,999 रुपये 8GB RAM + 256GB स्टोरेज- 33,999 रुपये