ट्रायम्फ ने लॉन्च की 400 सीसी सेगमेंट में अपनी दमदार बाइक स्पीड टी4!

नई Triumph Speed T4 bike में आपको नए ग्राफिक्स के साथ बदला हुआ फ्यूल टैंक, नए बार-एंड मिरर, रिवाइज्ड सीट, जैसे कई एलिमेंट्स मिलते हैं।

आपको Speed T4 बाइक में 398 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 30.6 bhp का पावर और 36 Nm का पीक टॉर्क (Speed T4 engine specs) जेनरेट करता है।

ट्रायम्फ ने कहा कि यह इंजन 3500-5500 rpm के बीच हाई टॉर्क जेनरेट उत्पन्न करता है। जिससे कम से लेकर मध्यम रफ्तार की राइडबिलिटी कम गियर शिफ्ट के साथ मिल जाती है।